देश की ऑटोमोबाइल मार्केट में एक और प्रीमियम 7-सीटर SUV कदम रखने जा रही है। साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी Kia अपनी नई कार Carens Clavis को भारत में 24 मई (कल) लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसके डिजाइन और फीचर्स पहले ही उजागर कर दिए हैं, अब केवल कीमत का ऐलान बाकी है।
महंगी लेकिन दमदार होगी नई SUV
सूत्रों के मुताबिक, Carens Clavis की कीमत मौजूदा Kia Carens मॉडल से 1 से 1.5 लाख रुपये अधिक हो सकती है। इस नई SUV को Mahindra XUV700, Hyundai Alcazar और Tata Safari जैसे वाहनों के मुकाबले खड़ा किया जाएगा। यह कार 7 वैरिएंट्स और 8 रंगों के विकल्पों में उपलब्ध होगी।

शानदार लुक और हाईटेक इंटीरियर
Carens Clavis में EV5 से प्रेरित नया हेडलाइट डिजाइन, 17 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स और रियर में कनेक्टेड टेल लाइट सेटअप दिया गया है। इंटीरियर में ड्यूल 12.3 इंच की स्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, Bose का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
सेफ्टी फीचर्स में भी पूरी तैयारी
नई Carens Clavis में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स और डुअल व्यू डैशकैम जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन ऑप्शन में पुराना भरोसा बरकरार
Kia इस मॉडल में वही इंजन दे रही है जो मौजूदा Carens में मिलता है। इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन शामिल होंगे। गियरबॉक्स में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT ऑप्शन मिलेंगे।




