सऊदी अरब ने भारत समेत 14 देशों के वर्क वीजा पर रोक लगा दी है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान समेत 14 देशों के वीजा पर 30 जून तक अस्थाई रोक लगा दी है. लेकिन अब भारत सरकार की ओर से इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया गया है. सऊदी सरकार की ओर से ये रिपोर्ट ऐसे वक्त सामने आयी है जब देश में हज यात्रा चल रही है. इस रिपोर्ट के सामने आते ही भारत के लोग चिंता में आ गए. दरअसल, भारत के लोग बड़ी संख्या में सऊदी में काम करते हैं.
भारत के विदेश मंत्रालय ने खबरों को गलत करार दिया
भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से सऊदी अरब की ओर से भारतीय वीजा पर रोक लगायी जाने वाली खबर को गलत करार दिया है. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सऊदी की सरकार के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने इस तरह की कोई अधिसूचना जारी नहीं की है. हज सीजन के दौरान भीड़भाड़ को रोकने के लिए अल्पकालिक वीजा पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने की परंपरा रही है, जो हज के समापन के साथ समाप्त हो जाते हैं. भारतीयों के वर्क वीजा किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई गई है.
बता दें कि भारतीयों के सऊदी का वीजा मिलने पर लगा अस्थायी प्रतिबंध जून के मध्य तक जारी रहेगा जब तक कि हज यात्रा पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती है.
सऊदी ने इन देशों के वीजा पर लगाया टेंपररी बैन
सऊदी अरब की ओर से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत 14 देशों के लोगों को उमराह, बिजनेस और फैमिली विजिट वीजा जारी करने पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया है. गौरतलब है कि हज के सीजन में हज परमिट न मिलने पर इन वीजा के जरिए सऊदी अरब पहुंच जाते थे और अनाधिकृत रूप से मक्का में हज करते थे.
बीते साल बड़ी संख्या में लोगों ने हज किया था. भंयकर गर्मी और अधिकतम तापमान की वजह से 1,300 हज यात्रियों की जान चली गई थी. इसी को मद्देनजर रखते हुए ये कदम उठाया गया है.




