Abu Dhabi: 68 वर्षीय मुंबई निवासी एक भारतीय नागरिक और अजमान (UAE) में रहने वाले एक 38 वर्षीय ट्यूनिशियाई प्रवासी ‘Big Ticket’ ड्रॉ के बोनस विजेताओं में शामिल हैं. इन दोनों को 1.5 लाख दिरहम (भारतीय कैरेंसी 34 लाख रुपए) की नकद राशि इनाम के रूप में प्राप्त हुई है. इन दोनों के अतिरिक्त कई सालों से लगातार कोशिश करने के बाद UAE में रहने वाले तीन केरलवासी लकी ड्रॉ जीतने में सफल रहे.
10 सालों की लंबी कोशिश के बाद पूरा हुआ सपना
मुंबई के निवासी बाबूलाल गौतम पहले शारजाह (UAE) में रहते थे. साल 2014 से वो यहां पर एक दुकान चला रहे थे. बीते 10 सालों से बाबूलाल लगातार ‘Big Ticket’ की टिकटें खरीद रहे थे. उन्होंने पहली बार इस रैफल (लॉटरी) के बारे में UAE में रहते हुए सुना था और तभी से उनकी दिलचस्पी इसकी ओर बढ़ी. उन्होंने इसके बारे में और जानकारी जुटाई. इसके बाद से वो हर साल कोशिश करते रहे.
बाबूलाल गौतम ने कहा कि मैंने Big Ticket को सबसे असली और भरोसेमंद रैफल पाया. यही कारण रहा कि मैं हर साल लगातार इसकी टिकट खरीदता रहा. जीत की कॉल तो मुझसे छूट गई, लेकिन जब मैंने ईमेल देखा तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मैं बार-बार चेक करता रहा कि कहीं ये झूठ तो नहीं है. आखिरकार 10 सालों की लंबी कोशिश के बाद मेरा सपना सच हो गया.
एक दिन जरूर होगी मेरी जीत
बाबूलाल ने कहा कि मुझे हमेशा से यकीन था कि एक दिन जरूर मेरी जीत होगी. मुझे हमेशा लगता था कि एक दिन मेरी जीत ज़रूर होगी, इसलिए मैंने कभी हार नहीं मानी. अब जब जीत मिल ही गई है, तो इसका एक हिस्सा मैं अपने परिवार के लिए इस्तेमाल करूंगा और कुछ ज़रूरतमंद लोगों की मदद में लगाऊंगा. उन्होंने आगे कहा, मैं किस्मत पर ज़्यादा भरोसा नहीं करता, मैं एक वैज्ञानिक सोच वाला इंसान हूं. मेरे लिए जीतने का पहला कदम है – टिकट खरीदना. इसलिए मैं दूसरों को भी सलाह देता हूं आप पहला कदम उठाते हुए टिकट खरीदें.
2016 से कोशिश कर रहे ट्यूनिशियाई प्रवासी की बदली किस्मत
‘Big Ticket’ ड्रॉ के दूसरे बोनस विजेता सुहैल बारहूमी अजमान (UAE) में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहने वाले एक ट्यूनिशियाई प्रवासी हैं. सुहैल यहां पर एक बैंक में काम करते हैं. उन्होंने 2016 में पहली बार Big Ticket के बारे में सुना और तब से अब तक हर बार, खासकर प्रमोशनल ऑफर्स के दौरान, नियमित रूप से टिकट खरीदते रहे. सुहैल बारहूमी ने बताया कि मैं अपनी बेटी के साथ ईद की खरीदारी कर रहा था, तभी जीत की कॉल आई. उस पल ने मेरा दिन बना दिया. मैं अपनी जीतने वाली टिकट का नंबर कभी नहीं भूलूंगा.




