UAE media law: UAE में जो भी लोग सोशल मीडिया के जरिए पैसा कमा कर रहे हैं (जैसे ब्रांड प्रमोशन, पेड पोस्ट, यूट्यूब मोनेटाइजेशन आदि), उन्हें दो तरह के लाइसेंस जरूर लेने होंगे. पहला बिजनेस लाइसेंस और दूसरा मीडिया लाइसेंस. नए नियम के तहत आपको पहले बिजनेस लाइसेंस लेना होगा (जैसे किसी कंपनी या फ्रीलांसर के लिए होता है). इसके बाद ही आप मीडिया लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.
तीन साल तक मीडिया लाइसेंस की फीस माफ
UAE मीडिया काउंसिल ने तीन साल तक मीडिया लाइसेंस की फीस माफ कर दी है. लेकिन आपको बता दें कि ये राहत केवल सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को दी गई है.
कब से लागू हुआ नया कानून
-
29 मई 2025 से यह नया मीडिया रेगुलेशन कानून लागू हो चुका है.
-
यह डिजिटल मीडिया को प्रोफेशनल और नियमों के दायरे में लाने का एक बड़ा कदम है.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 29 मई 2025 से एक नया मीडिया रेगुलेशन कानून लागू किया है. इस कानून को लागू करने का मुख्य उद्देश्य देश के मीडिया सेक्टर को आधुनिक, जिम्मेदार और उच्च गुणवत्ता वाला बनाना — चाहे वो टीवी, अखबार हो या डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया हो.
🔹 लाइसेंस लेना क्यों ज़रूरी है?
सोशल मीडिया के जरिए पॉजिटिव और जिम्मेदार भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए UAE ने एक नई Digital Participation Policy लागू की है. इसका मुख्य उद्देश्य
-
लोग सोशल मीडिया पर सौहार्दपूर्ण, जिम्मेदार और कानूनी ढंग से बातचीत करें.
-
ऐसा कंटेंट रोका जा सके जो अपमानजनक, झूठा, समाज के लिए हानिकारक या कानून के खिलाफ हो.
UAE मीडिया काउंसिल को यह अधिकार दिया गया है कि वो
-
ऐसे पोस्ट हटाए या संपादित करे जो देश के नियमों के खिलाफ हों.
-
डिजिटल स्पेस को सुरक्षित और सम्मानजनक बनाए रखे.




