भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने UAE के अंतरराष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री रीम अल हाशिमी से मुलाकात की. दोनों देशों के मंत्रियों ने भारत और यूएई के बीच बढ़ती और विस्तार लेती हुई व्यापक रणनीतिक साझेदारी के बीच समीक्षा और मुलाकात की. भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अंतरराष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने के साथ ही भविष्य में साझेदारी के क्षेत्रों पर चर्चा की.
यूएई में भारतीय दूतावास की ओर से दोनों मंत्रियों की इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया साइट्स ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए लिखा कि मिस्री ने सोमवार को यूएई के अंतरराष्ट्रीय सहयोग राज्य मंत्री रीम अल हाशिमी से मुलाकात की. दोनों ने ‘बढ़ती और विस्तार लेती भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी की वर्ष के बीच में समीक्षा’ के लिए मुलाकात की. इसमें कहा गया, ‘‘उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया तथा भविष्य की साझेदारियों पर चर्चा की.’’
आपको बता दें कि इससे पहले मिस्री ने यूएई के मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान और रक्षा मामलों के अध्यक्ष अली राशिद अल नौइमी के साथ अलग-अलग बैठक की. दोनों पक्षों ने मिलकर आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. साथ ही उन्होंने भारत-यूएई संसदीय सहयोग पर भी चर्चा की.




