Israel Iran War: शुक्रवार की तड़के सुबह इजरायल ने ईरान पर बड़ा हमला बोल दिया है. इसकी पुष्टि खुद इजरायल की सरकार की ओर से की गई है. . इजराइल की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई ईरान से संभावित मिसाइल और ड्रोन हमलों के खतरे को देखते हुए की गई है. साथ ही साथ इजरायल में इमरजेंसी भी घोषित कर दी गई है.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह एक खास सैन्य अभियान है, जिसका मकसद ईरान से होने वाले खतरे को रोकना है. उन्होंने कहा, जब तक खतरा खत्म नहीं होता, हमारा अभियान चलता रहेगा.
इजरायल ने अपने एयरस्पेस को किया बंद
ईरान पर हमला करने के बाद इजरायल ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है. इजरायल की ओर से बीते कई सालों से इस बात पर जोर दे रहा है कि वह ईरान को परमाणु संपन्न देश नहीं बनने दे सकता है, लेकिन ईरान चोरी-छिपे परमाणु हथियारों पर काम शुरू कर चुका है. दोनों देशों के बीच बीते कई समय से तनाव जारी है.
ईरान के जनरल स्टाफ के सदस्य की मौत का दावा
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के द्वारा किए गए हमले में ईरान के जनरल स्टाफ के सदस्य मारे गए हैं, जिनमें चीफ ऑफ स्टाफ और कई वरिष्ठ परमाणु विज्ञानी शामिल हैं. साथ ही ये आशंका जताई जा रही है कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी की भी मौत हो गई है.
हमले में अमेरिका कोई भूमिका नहीं
ये हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब अमेरिका को लग रहा था कि इराक में स्थित उनके सैन्य ठिकानों पर ईरान हमला कर सकता है. वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस बात को स्पष्ट किया है कि ईरान पर हुए इजराइली हमले में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा, “इजराइल ने यह कार्रवाई अकेले की है. अमेरिका इसमें शामिल नहीं है. हमारी प्राथमिकता क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी बलों की सुरक्षा है.”




