दुबई में रहते भी दुनिया के किसी कोने में काम करना चाहते हैं तो आपका यह सपना मुमकिन हो पाएगा
अगर आप दुबई में रहते हुए भी दुनिया के किसी कोने में काम करना चाहते हैं तो आपका यह सपना मुमकिन हो पाएगा। जी हां, कई लोग ऐसे हैं जिन्हें दुबई से बाहर तो काम मिल जाता है लेकिन दुबई छोड़कर बाहर जाना उनके लिए काफी दुख दायक होता है। ऐसे में एक नया प्रोग्राम लाया गया है, जिसके तहत दुबई में रहते हुए भी बाहर काम करने की अनुमति होगी।
1 ईयर वर्चुअल वर्किंग प्रोग्राम के बारे में घोषणा की गई थी जिसके तहत अगर आपका ऑफिस अनुमति देता है तो आप दुबई में ही रहकर काम कर सकते हैं
बता दें कि 14 अक्टूबर 2020 को 1 ईयर वर्चुअल वर्किंग प्रोग्राम के बारे में घोषणा की गई थी, जिसके तहत अगर आपका ऑफिस अनुमति देता है तो आप दुबई में ही रहकर काम कर सकते हैं। Dubai corporation of tourism and commerce marketing ने अपनी वेबसाइट visitdubai.com पर इस प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी थी।
इसमें बताया गया था कि
- यह 1 साल के लिए वैध होगा।
- इसकी कीमत Dh 1054 होगी, साथ ही मेडिकल इंश्योरेंस वैलिड यूएई coverage और processing fee भी होगा।
- सभी जरूरी सेवाओं जैसे कि स्कूलिंग, टेलीकॉम आदि की सेवा प्रदान की जाएगी।
- आप ग्लोबल वर्कफोर्स और कुशल लोगों के साथ जुड़ेंगे।
इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए आवेदक को इन सारी चीजों की जरूरत पड़ेगी।
- पासपोर्ट की फोटोकॉपी। ध्यान रहे पासपोर्ट कम से कम 6 महीने के लिए वैध होना चाहिए।
- यूएई कवरेज के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट।
- एक साल के कॉन्ट्रैक्ट के साथ काम का confirmation letter. आपकी हर महीने की सैलरी कम से कम Dh18,365 होनी चाहिए।
- Entrepreneurs के लिए कम से कम 1 या उससे अधिक साल का कंपनी का मालिकाना हक का सुबूत। जिसमें मासिक वेतन Dh18,365 होना चाहिए।
आवेदनकर्ता को यह सारे document workvirtual@dubaitourism.ae पर सब्मिट करना होगा। आगे की कदम के लिए आप से कांटेक्ट किया जाएगा।