यूएई में रहने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर और समाजसेवक डॉ. शमशीर वायलिल ने अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे से प्रभावित मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों के लिए 6 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है.
विमान हादसे में मेडिकल छात्रों की मौत
गौरतलब है कि अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना होने वाला एयर इंडिया का विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा था. इस विमान में 242 यात्रियों में से 241 यात्रियों की मौत हो गई केवल एक ही व्यक्ति जिंदा बचा. जबकि विमान की चपेट में आने से वहां पर मौजूद पांच मेडिकल छात्रों सहित अन्य लोगों की मौत हो गई. यूएई की राजधानी अबूधाबी में रहने वाले भारतीय मूल के बुर्जील होल्डिंग्स के संस्थापक एवं अध्यक्ष तथा वीपीएस हेल्थ के प्रबंध निदेशक डॉ. शमशीर ने बताया कि जब उन्होंने न्यूज में इस घटना का दृश्य देखा तो वो सदमे में चले गए थे.
डॉ. शमशीर ने कहा कि जब मैंने मेस और छात्रावास की फुटेज देखी और इसने मुझे हिलाकर रख दिया. इसने मुझे उन जगहों की याद दिला दी जिन्हें मैं कभी अपना घर कहता था. वो गलियारे, बिस्तर, हंसी-ठिठोली, परीक्षाओं का दबाव और परिवार से फोन आने की उम्मीद. इन तस्वीरों ने मेरे दिल को छू लिया.
6 करोड़ रुपए की सहायता राशि की घोषणा
डॉ. शमशीर के राहत पैकेज में चार मृत मेडिकल छात्रों के परिवार को 1-1 करोड़ रुपए की राशि की दी जायेगी. पांच गंभीर रूप से घायल छात्रों को 20-20 लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी. अपने प्रियजनों को खोने वाले 20-20 लाख रुपए दिए जायेंगे.




