बहरीन के युवराज सलमान बिन हमद अल खलीफा की आधिकारिक लंदन यात्रा के दौरान गुरुवार को ब्रिटेन और बहरीन के बीच दो अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में हुई मुलाकात के दौरान, दोनों नेताओं ने रणनीतिक निवेश और सहयोग साझेदारी (SIP2) नामक समझौते पर निगरानी रखी, जिसे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय निवेश को नए ढांचे में ढालने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
इस समझौते के अंतर्गत, बहरीन के निजी क्षेत्र द्वारा ब्रिटेन में वित्त, तकनीक, निर्माण और कार्बन न्यूनीकरण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में £2 अरब ($2.7 अरब) का निवेश किया जाएगा. यह समझौता बहरीन के वित्त मंत्री शेख सलमान बिन खलीफा अल खलीफा और ब्रिटेन की वित्त मंत्री रेचेल रीव्स द्वारा हस्ताक्षरित किया गया.
दूसरा समझौता: रक्षा सहयोग समझौता (Defense Cooperation Accord)
दूसरा बड़ा समझौता रक्षा सहयोग को लेकर था, जिसका उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच संयुक्त प्रशिक्षण और संचालन क्षमता को बढ़ाना है. यह मौजूदा सामुद्रिक साझेदारी को और मजबूत बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है. इस पर बहरीन के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल्ला अल नुआइमी और ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने हस्ताक्षर किए.
द्विपक्षीय संबंधों में और प्रगाढ़ता
इस बैठक के दौरान युवराज सलमान ने कहा कि किंग हमद और किंग चार्ल्स के नेतृत्व में दोनों देशों के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं. दोनों नेताओं ने UK-GCC मुक्त व्यापार समझौते की प्रगति की समीक्षा की और युवराज ने ब्रिटेन द्वारा “Comprehensive Security Integration and Prosperity Agreement” में पूर्ण भागीदारी को स्वागत योग्य बताया.
क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा
इज़राइल और ईरान के बीच हालिया तनाव पर चिंता जताते हुए दोनों नेताओं ने तनाव कम करने और संवाद बहाल करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने गज़ा में तत्काल संघर्षविराम, मानवीय सहायता की निर्बाध पहुंच और हमास द्वारा बंधकों की रिहाई की भी पुनः मांग की. प्रधानमंत्री स्टारमर ने बहरीन को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप में 2026-2027 कार्यकाल के लिए चुने जाने पर बधाई दी और दोनों देशों ने इस दौरान राजनयिक सहयोग और वैश्विक स्थिरता के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई.




