ब्रिटेन से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में डायवर्ट करना पड़ा. टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाली एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि करते हुए रविवार को इससे संबंधित जानकारी दी. एयरलाइंस की ओर से कहा गया कि फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं और सुरक्षा की जांच पूरी कर ली गई है.
एयर इंडिया के द्वारा जारी बयान में बताया गया कि फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से सऊदी की राजधानी रियाद में उतारा गया और सुरक्षा की जांच की गई. सुरक्षा जांच के दौरान कुछ भी ऐसा संदिग्ध नहीं पाया गया. एयरलाइंस ने आगे अपने बयान में बताया कि सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारकर होटल में ठहराया गया. वहीं यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था भी की गई.
एयर इंडिया एयरलाइंस ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना उसका सर्वप्रथम कर्तव्य है. सुरक्षा जांच में समय लगने और अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में विभिन्न कारणों, जैसे कि मध्य पूर्व में हवाई क्षेत्र का बंद होना, यूरोप और एशिया के कई एयरपोर्ट्स पर नाइट कर्फ्यू, और बढ़ा हुआ हवाई यातायात के कारण कुछ उड़ानों में देरी या रद्द होने की स्थिति भी सामने आयी.




