फर्जी पासपोर्ट बनवाकर सऊदी अरब भागने के फिराक में मऊ के हिस्ट्रीशीटर शेख मुद्दस्सीर को सोमवार को एसटीएस ने जौनपुर स्थित थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया है। आरोपी मऊ के सरायलखन्सी थाना क्षेत्र के बिचलापुर का रहने वाला है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी शेख मुद्दस्सीर सरायलखन्सी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है। आरोपी के पास पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंन्स और चार विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड और मोबाइल बरामद किए हैं।
लखनऊ एटीएस अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई थी कि मुद्दस्सीर ने अपने क्राइम बैकग्राउंड को छुपाते हुए फर्जी तरीके से दूसरे एड्रेस पर आधार कार्ड बनवाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया है और उस पासपोर्ट के आधार पर सऊदी अरब का वीजा प्राप्त करते हुए कई बार सऊदी अरब देश की यात्रा किया है और फिर किसी घटना को अंजाम देने के बाद वो सऊदी में भागने की तैयारी में था।
पुलिस अधिकारियों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी शेख मुद्दस्सीर के खिलाफ अलग-अलग मामलों में नौ मुकदमें दर्ज हैं। कोर्ट में मुकदमें चलने के बावजूद आरोपी अपना एड्रेस बदलकर वलीदपुर उत्तर मोहल्ला थाना मोहम्मदाबाद मऊ पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और उस पासपोर्ट के आधार पर वीजा प्राप्त कर सऊदी अरब की कई बार यात्रा कर चुका था। दोबारा सऊदी अरब भागने के फिराक में था। जैतपुरा में एटीएस ने शेख मुदस्सीर के खिलाफ फर्जी पासपोर्ट समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज कराया।




