पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट से एयरलाइन की लापरवाही का एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शाहजैन नाम के शख्स ने कराची जाने के लिए फ्लाइट पकड़ी थी लेकिन वो कराची के बजाय सऊदी के जेद्दा पहुंच गया। शाहजैन का आरोप है कि टिकट चेक करने के बावजूद एयर होस्टेस ने उसे गलत फ्लाइट में बैठने से रोका नहीं। इस घटना ने एयरलाइन की बड़ी लापरवाही को उजाकर कर दिया है।
कैसे हुई गलती
शाहजैन ने बताया कि घरेलू टर्मिनल पर दो फ्लाइट्स खड़ी हुई थी। लेकिन भूल से वह जेद्दा जाने वाले इंटरनेशनल फ्लाइट में बैठ गया। दो घंटे के बाद जब फ्लाइट कराची नहीं पहुंचा तो शाहजैन को एहसास हुआ कि वो दूसरे फ्लाइट में बैठ गया। जब क्रू मेंबर को उसने यह जानकारी दी कि तो वो पैनिक में आ गया उल्टा शाहजैन को ही दोषी ठहराने लगा।
बिना पासपोर्ट और वीजा इंटरनेशनल फ्लाइट
शाहजैन का कहना है कि ना तो उसके पास पासपोर्ट था और ना ही वीजा था लेकिन इसके बाद भी वो सऊदी के जेद्दा पहुंच गया। एयरलाइन की इतनी बड़ी लापरवाही की वजह से सऊदी में पहुंचकर उसे बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जेद्दा पहुंचने पर एफआईए के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। उसे कराची वापस भेजने की प्रक्रिया में दो-तीन दिनों का वक्त लगा। इस दौरान युवक को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एयरलाइन को भेजा कानूनी नोटिस
अब इस पूरे मामले को लेकर शाहजैन ने अब एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेजा है। शाहजैन का कहना है कि एयरलाइन की गलती की वजह से उसे भारी मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ है। वह मुआवज़े की मांग कर रहा है, जिसमें अतिरिक्त यात्रा खर्च और असुविधा शामिल है।




