कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशा-निर्देशों को अगले 3 सप्ताह तक बढ़ाया जाता है
बहरीन में यह घोषणा की गई है कि कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशा-निर्देशों को अगले 3 सप्ताह तक बढ़ाया जाता है। The national medical taskforce team हर रविवार 21 फरवरी से शुरू होकर 14 मार्च तक बढ़ाया जा रहा है।
यह हैं सारी पाबन्दिया
बता दें कि नियम के अनुसार सभी सरकारी संस्थानों में 70 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करना पड़ रहा है। सभी बच्चों को ऑनलाइन ही पढ़ाया जा रहा है। सभी indoor gyms, swimming pools, indoor exercise classes पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं outdoor exercises at gyms और sports halls में ज्यादा से ज्यादा 30 लोगों के प्रवेश की ही अनुमति दी गई है।
सभी निवासियों और प्रवासियों से नियमों का पालन करने की अपील
सभी तरह के समारोह में 30 से ज्यादा लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं है। टास्क फोर्स टीम ने सभी निवासियों और प्रवासियों से नियमों का पालन करने की अपील की है।