उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही का मंजर आ गया है। हर्षिल के धराली में बादल फटने की वजह से ऐसी तबाही मच गई है, जिसमें 12 लोग मलबे में दब गए हैं। जबकि 60 से अधिक लोगों की लापता होने की खबर है। ये घटना मंगलवार की दोपहर 1 बजकर 45 मिनट की है।
घटने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पानी में पूरा गांव बह गया है। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्या के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक 4 लोगों की मौत की खबर मिली है। 60 से ज्यादा लोग लापता हैं। कई लोगों के दबे होने की खबर है। धरावी गांव देहरादून से 218 किमी दूर है। गंगोत्री धाम से 18 किमी दूर है। रेस्क्यू टीम SDRF, NDRF के साथ आर्मी भी मौके पर पहुंच चुकी है।
पानी के सैलाब में डूबा पूरा गांव
जैसे ही पानी का सैलाब गांव की ओर बढ़ने लगा लोगों ने चीखना पुकारना शुरू कर दिया। होटलों में पानी और मलबा घुस गया है। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। कई होटल दुकानें ध्वस्त हो चुकी हैं। आपको बता दें कि बीते 2 दिनों से यहां पर भारी बारिश हो रही है। सीएम धामी ने कहा कि हम हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।
30 सैकेंड में दर्जनों मकान पानी में बहे
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियोज में साफ दिख रहा है कि कैसे 30 सेकेंड में कैसे दर्जनों मकान बहते चले गए। पानी आते ही वहां पर चीख पुकार मच गई, लेकिन लोगों को भागने का मौका नहीं मिला। सैलाब के साथ बड़े बड़े पत्थर और लकड़ी के लट्ठे भी बहते हुए नीचे आए और जिनकी चपेट में आने से कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।
सीएम पुष्कर धामी का बयान
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना को लेकर कहा कि बड़े पैमाने पर युद्धस्तर पर बचाव अभियान चल रहा है। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ को बचाव कार्य में लगाया गया है।





