एशियन पेंट्स ने यूएई में CureAssure नाम से दुनिया का पहला ऐसा एडिटिव लॉन्च किया है जो कंक्रीट को अंदर से नमी देता है, जिससे उसे बाहर से पानी डालकर “क्योरिंग” (Curing) करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
यह तकनीक विशेष रूप से खाड़ी देशों की जलवायु और पानी बचाने की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसके ज़रिए हर साल यूएई में 8 अरब लीटर पानी की बचत हो सकती है। यह पानी 3,200 ओलंपिक स्विमिंग पूल भरने, 6,000 एकड़ रेगिस्तानी खेतों को सींचने या 4.5 लाख घरों की एक महीने की पानी की जरूरत पूरी करने के लिए काफी है।
क्योरिंग कंक्रीट निर्माण की एक जरूरी प्रक्रिया है जिससे उसकी ताकत और टिकाऊपन बना रहता है। लेकिन खाड़ी देशों में तेज़ गर्मी, मज़दूरों की कमी और जल्दी प्रोजेक्ट खत्म करने की ज़रूरत के कारण यह ठीक से नहीं हो पाता। इसके कारण कंक्रीट में दरारें और कमजोरी आ जाती है।
CureAssure इस समस्या का हल है यह कंक्रीट के अंदर से नमी देता है जिससे वह खुद हाइड्रेट होता है और दरारें नहीं आतीं। इसे सभी प्रकार के सीमेंट और निर्माण में इस्तेमाल होने वाले अन्य एडिटिव्स के साथ मिलाया जा सकता है। यह पूरी तरह सुरक्षित और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बना है।इस तकनीक को दुबई म्युनिसिपैलिटी और ICC-ES से मंजूरी मिल चुकी है।
एशियन पेंट्स के CEO जोसेफ ईपन ने कहा, “हम सिर्फ एक नया प्रोडक्ट नहीं ला रहे, बल्कि निर्माण की बुनियादी प्रक्रिया को बदल रहे हैं।”




