रिलायंस डिजिटल ने “डिजिटल इंडिया सेल” की शुरुआत की है, जो 17 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स पर 25% तक की छूट मिलेगी। साथ ही बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट ईएमआई और यूपीआई डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं।
मुख्य डील्स में शामिल हैं
-
MacBook Air M1: ₹49,990
-
iPhone 13 (128GB): ₹39,900
-
Google Pixel 9a (8GB+256GB): ₹42,999
-
55-इंच UHD Google TV: ₹24,990
इसके अलावा चुनिंदा एक्सेसरीज़ पर यूपीआई पेमेंट से अतिरिक्त 5% की छूट और कुछ प्रोडक्ट्स पर वन-ईएमआई-फ्री ऑफर भी मिल रहा है।
एप्पल प्रोडक्ट ऑफर्स
-
MacBook Air M1: बैंक ऑफर्स के बाद ₹49,990 में उपलब्ध। इसमें M1 चिप और लंबी बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स हैं।
-
MacBook Air M4: इंस्टेंट ₹10,000 कैशबैक के बाद ₹82,900 की कीमत पर। नो-कॉस्ट ईएमआई से और भी सस्ता।
-
iPhone 13 (128 GB): बैंक ऑफर्स लागू करने के बाद ₹39,900 में।
अन्य ऑफर्स
-
टीवी: 55-इंच UHD Google TV ₹24,990, 43-इंच FHD TV ₹12,990।
-
वॉशिंग मशीन: AI-संचालित वॉशर-ड्रायर ₹49,990 से शुरू, साथ में ₹8,990 का फ्री गिफ्ट।
-
एक्सेसरीज़: पर्सनल ऑडियो, स्मार्टवॉच और आईटी एक्सेसरीज़ पर यूपीआई पेमेंट से 5% छूट।
-
रेफ्रिजरेटर और एसी: साइड-बाय-साइड और डबल-डोर रेफ्रिजरेटर पर ₹8,990 तक के फ्री गिफ्ट, 1.5 टन 3-स्टार एसी ₹19,990 से शुरू।
-
किचन और होम अप्लायंसेज़: एक प्रोडक्ट पर 5%, दो पर 10% और तीन पर 15% की छूट।




