सऊदी अरब के रियाद प्रांत के दावादमी इलाके में इस हफ्ते बड़ा हादसा टल गया। यहां एक पेट्रोल पंप पर पशु चारे से भरे ट्रक में अचानक से आग लग गई। आग पेट्रोल टैंकों के पास तक पहुंचने लगी थी, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे।
ऐसे में वहां मौजूद माहेर फहद अल-दलबाही नाम के एक शख्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी दिखाई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो में देखा गया कि वो जलते हुए ट्रक पर चढ़े और उसे पेट्रोल पंप से काफी दूर ले गए। उनकी इस हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा है और लोग चाहते हैं कि उन्हें आधिकारिक तौर पर सम्मान दिया जाए।
अल-दलबाही ने बताया, “मैं अपने गांव अल-सलिहिया जा रहा था और पास की एक दुकान पर रुका था। तभी देखा कि ट्रक में आग लगी है और ड्राइवर उसे संभाल नहीं पा रहा। आग पेट्रोल टैंकों के पास थी, इसलिए मैंने बिना सोचे-समझे ट्रक को वहां से दूर ले जाने का फैसला किया।”
खुद का जला हाथ-पैर और चेहरा
उनकी इस कोशिश से बड़ा धमाका होने से बच गया, लेकिन उन्हें खुद गंभीर चोटें आईं। उनके चेहरे, सिर और हाथ-पैर जल गए। उन्हें तुरंत रियाद के किंग सऊद मेडिकल सिटी ले जाया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। उनके रिश्तेदार खालिद अल-आरीदह ने बताया कि चोटें गहरी हैं, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है और वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हीरो
सोशल मीडिया पर लोग अल-दलबाही को सच्चा हीरो बता रहे हैं। सबका कहना है कि उन्होंने दूसरों की जान बचाने और बड़ी तबाही रोकने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी।




