यूएई की टेलिकॉम कंपनी du ने अपने डिजिटल वॉलेट du Pay में नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब ब्लू-कॉलर वर्कर्स को उनकी सैलरी सीधे डिजिटल वॉलेट में मिलेगी। इस सेवा से उन कामगारों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो हर महीने 5,000 दिरहम से कम कमाते हैं और जिन्हें पारंपरिक बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच नहीं होती।
du Pay ऐप के जरिए वर्कर्स अपनी तनख्वाह आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे और उन्हें एक फिजिकल du Pay कार्ड भी मिलेगा जिससे वे कैशलेस ट्रांजैक्शन कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि यह सुविधा उन्हें कैश संभालने की परेशानी से बचाएगी और डिजिटल ट्रांसफर व पेमेंट का आसान तरीका देगी।
du Pay वॉलेट के ज़रिए न सिर्फ़ रोज़ाना के खर्चे और बिल पेमेंट किए जा सकेंगे, बल्कि इसमें इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर की सुविधा भी है, जिससे प्रवासी कामगार अपने घर पैसे भेज सकेंगे। यह पहल du के लिए टेलिकॉम से आगे बढ़कर फाइनेंशियल सर्विसेज़ सेक्टर में बड़ा कदम मानी जा रही है।




