यूएई और दुनिया भर में रहने वाले केरल के प्रवासी भारतीयों के लिए इस ओणम पर एक बड़ी सौगात मिली है। केरल सरकार के नॉन-रेज़िडेंट केरलाइट्स अफेयर्स डिपार्टमेंट (NORKA) ने ‘Norka Care’ नामक हेल्थ इंश्योरेंस योजना शुरू की है, जिसके तहत मात्र ₹7,800 (लगभग Dh328) वार्षिक प्रीमियम पर प्रवासी भारतीयों को ₹5 लाख (लगभग Dh21,000) तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा।
इस योजना के अंतर्गत पूरे भारत में 14,000 से अधिक अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी, जिनमें 400 से अधिक अस्पताल केवल केरल में हैं। यह स्कीम 18 से 70 वर्ष तक के सभी केरल प्रवासियों के लिए उपलब्ध होगी और इसमें पहले से मौजूद बीमारियों (Pre-existing Conditions) को भी बिना किसी वेटिंग पीरियड के कवर किया जाएगा। इतना ही नहीं, इसमें ₹5 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस और ₹50,000 तक का री-पैट्रिएशन कवर भी शामिल है।
इस योजना का शुभारंभ 22 सितंबर को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन तिरुवनंतपुरम से करेंगे। प्रवासी मलयाली एक महीने की विंडो (22 सितंबर से 22 अक्टूबर तक) में एनरोल कर सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले प्रवासी नागरिकों को NORKA Pravasi/NRK ID कार्ड बनवाना होगा, जो तीन साल के लिए मान्य होगा। योजना का आधिकारिक पॉलिसी डॉक्यूमेंट 1 नवंबर को जारी किया जाएगा।
परिवार के लिए भी यह योजना किफायती है—एक दंपती और दो बच्चों (25 वर्ष तक) के लिए प्रीमियम ₹13,200 तय किया गया है, जबकि प्रत्येक अतिरिक्त बच्चे के लिए केवल ₹4,000 अतिरिक्त देना होगा। योजना को लागू करने के लिए New India Assurance बीमा कवर उपलब्ध कराएगी और प्रत्येक एनरोल करने वाले व्यक्ति को एक ई-कार्ड मिलेगा, जिसके आधार पर अस्पतालों में तुरंत कैशलेस इलाज शुरू हो सकेगा।
योजना के प्रचार के लिए NORKA Roots की उच्च स्तरीय टीम इस समय यूएई दौरे पर है और दुबई, अबूधाबी, शारजाह व अन्य अमीरातों में भारतीय संगठनों के साथ मिलकर प्रवासी मलयालियों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने की कोशिश कर रही है। साथ ही, एनरोलमेंट और पेमेंट की सुविधा के लिए एक समर्पित मोबाइल ऐप भी 22 सितंबर से शुरू किया जाएगा, जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय डेबिट/क्रेडिट कार्ड (Visa, Mastercard) से भुगतान किया जा सकेगा।




