दुबई में 72 साल की भारतीय महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मणि अम्मा, जिन्हें लोग प्यार से “ड्राइवर अम्मा” कहते हैं, सफेद रोल्स-रॉयस घोस्ट चलाती हुई नज़र आती हैं। उन्होंने साड़ी पहनकर बड़ी आत्मविश्वास और स्टाइल से गाड़ी चलाई, जिससे लोग बहुत प्रभावित हुए।
मणि अम्मा के पास 11 तरह के वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस है और वह केरल में ड्राइविंग स्कूल भी चलाती हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर वीडियो आते हैं, जिनमें वे सिर्फ कार ही नहीं बल्कि क्रेन, जेसीबी, ट्रैक्टर, बस, रोड रोलर और फोर्कलिफ्ट तक चलाती दिखती हैं।
उन्होंने ड्राइविंग की शुरुआत तब की थी जब महिलाओं का गाड़ी चलाना आम नहीं था। उनके पति ने 1978 में ड्राइविंग स्कूल शुरू किया था और उन्हीं की हिम्मत से मणि अम्मा ने यह हुनर सीखा। 2004 में पति के निधन के बाद उन्होंने परिवार संभालने के लिए खुद स्कूल की ज़िम्मेदारी उठा ली।
सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे और उन्हें “प्रेरणा” बता रहे हैं। बिज़नेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी उनकी कहानी शेयर कर कहा था – “उम्र सिर्फ़ एक संख्या है, मणि अम्मा की ऊर्जा और जज़्बा सबके लिए मोटिवेशन है।”




