अर्जेंटीना ने भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा नियमों में ढील दी है। अब जिन भारतीय पासपोर्ट धारकों के पास वैध अमेरिकी टूरिस्ट वीज़ा है, उन्हें अर्जेंटीना जाने के लिए अलग से अर्जेंटीना वीज़ा की ज़रूरत नहीं होगी।
अर्जेंटीना के भारत में राजदूत मैरियानो कॉसिनो ने सोशल मीडिया पर लिखा “अर्जेंटीना सरकार ने अमेरिकी वीज़ा वाले भारतीय नागरिकों के लिए देश में प्रवेश आसान बना दिया है।” उन्होंने यह भी कहा कि “यह अर्जेंटीना और भारत दोनों के लिए शानदार खबर है। हम भारतीय पर्यटकों का अपने खूबसूरत देश में स्वागत करने के लिए तैयार हैं।”
यह फैसला दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग की पृष्ठभूमि में लिया गया है। इसी साल जुलाई में नई दिल्ली में भारत और अर्जेंटीना के बीच कृषि पर संयुक्त कार्य समूह (JWG) की दूसरी बैठक हुई थी, जिसमें भारतीय सह-अध्यक्ष देवेश चतुर्वेदी, सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने वर्चुअली हिस्सा लिया था।




