मंगलवार की सुबह नागपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E812) में संदिग्ध बर्ड स्ट्राइक की घटना सामने आई। इस विमान में कुल 272 यात्री सवार थे। नागपुर हवाईअड्डे के वरिष्ठ निदेशक अबिद रूही ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, एयरबस A320-251N विमान को उड़ान भरने के तुरंत बाद हुए इस हादसे के चलते नागपुर एयरपोर्ट पर ही वापस लौटना पड़ा। बताया गया है कि टकराव में विमान के आगे के हिस्से को नुकसान हुआ है। एयरलाइन का आधिकारिक बयान अभी आना बाकी है।
पिछले हफ़्ते भी इंडिगो की एक अन्य उड़ान में तकनीकी समस्या आई थी। गुजरात के सूरत से दुबई जा रही फ्लाइट को (150 यात्री सवार) अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा था। यह उड़ान सुरक्षित उतरी थी और बाद में यात्रियों को दूसरे विमान से दुबई भेजा गया।




