पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस ट्राई सीरिज में नए-नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। अब इसी बीच यूएई क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद वसीम ने हिटमैन रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। उन्होंने एक मामले में रोहित शर्मा को पीछे कर दिया है।
रोहित शर्मा को पछाड़ मोहम्मद वसीम पहुंचे पहले नंबर पर
टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब तक हिटमैन रोहित शर्मा के नाम हुआ करता था, लेकिन अब मोहम्मद वसीम ने इस पर अपना नाम लिखवा लिया है। भारतीय टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 105 छक्के लगाए थे। लेकिन अब 106 छक्के लगाकर मोहम्मद वसीम पहले नंबर पर पहुंच गए हैं और रोहित से अच्छी खासी लीड भी बना ली है। इस मामले में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के इयॉन मोर्गन हैं, जिन्होंने 86 छक्के कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में लगाए हैं।
टी 20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले
मोहम्मद वसीम (यूएई) – 110 छक्के
रोहित शर्मा (भारत) – 105 छक्के
इयॉन मोर्गन (इंग्लैंड) – 86 छक्के
एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 82 छक्के
कडोवाकी-फ्लेमिंग (जापान) – 79 छक्के




