मुजफ्फरपुर में 15910 अवध असम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में एक महिला ने चलती ट्रेन के शौचालय में बच्ची को जन्म दिया। महिला का नाम बेबी सुल्ताना बताया गया है और उनके पति आलम गिरी हैं; दोनों न्यू कूचबिहार, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। वे रोहतक से न्यू कूचबिहार जा रही ट्रेन के एस-6 कोच में 62 और 64 नंबर बर्थ पर बैठे थे।
हाजीपुर के पास प्रसव पीड़ा होने पर महिला को ट्रेन के भीतर कोई चिकित्सक नहीं मिला, इसलिए वह शौचालय में चली गईं और वहीं एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। पति ने कोच कंडक्टर को सूचना दी और कंट्रोल को मैसेज किया गया। बाद में ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची तो वहां रेलवे की टीम और आरपीएफ मौजूद रही।
मुजफ्फरपुर पर वरिष्ठ रेलवे चिकित्सक शालीग्राम चौधरी समेत टीम एंबुलेंस के साथ पहुंची। साथ में स्टेशन के स्टैटिक टीटीई और आरपीएफ की कांस्टेबल श्वेता लोधी व कांस्टेबल दीपक कुमार भी मौजूद रहे। टीम ने मां और नवजात को एंबुलेंस में बैठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राथमिक तथ्य यह हैं: ट्रेन संख्या 15910 अवध असम एक्सप्रेस थी, कोच एस-6 में यह घटना हुई। प्रसव हाजीपुर के पास शुरू हुआ और मुजफ्फरपुर पर मेडिकल सहायता मिलते ही दोनों को अस्पताल ले जाया गया। नवजात बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है और दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है।
फिलहाल तुरंत परिणाम यही है कि मां और नन्हीं बच्ची को मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और रेलवे की टीम ने आपातकालीन प्रतिक्रिया आपूर्ति की। आगे की चिकित्सा जांच और देखभाल अस्पताल में जारी रहेगी।
- चालती अवध असम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के शौचालय में महिला ने बच्ची को जन्म दिया।
- मां का नाम बेबी सुल्ताना और पति आलम गिरी, न्यू कूचबिहार के निवासी हैं।
- हाजीपुर के पास प्रसव पीड़ा हुई; ट्रेन में डॉक्टर न मिलने पर शौचालय में प्रसव हुआ।
- मुजफ्फरपुर पर रेलवे डॉक्टर, टीटीई और आरपीएफ ने एंबुलेंस से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
- नवजात बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है; मां-बच्ची का इलाज अस्पताल में जारी है।


