अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप में 2,200 से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहां के हालात काफी नाजुक हैं संकट की इस घड़ी में यूएई मदद के लिए आगे आया है।
रविवार की रात तीन विमानों के ज़रिए 105 टन खाद्य सामग्री भेजी गई। इसके अलावा, दुबई ह्यूमैनिटेरियन से सोमवार को 84 टन दवाइयां, राहत सामग्री और आश्रय के सामान भेजे गए, जिनकी कीमत Dh3.4 मिलियन (लगभग $9.3 लाख) आंकी गई। यह मदद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO), UNHCR, यूनिसेफ और अन्य एजेंसियों के सहयोग से भेजी गई।
31 अगस्त को अफगानिस्तान के पहाड़ी इलाकों में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद कई आफ्टरशॉक्स भी आए। कई घर मलबे में तब्दील हो गए। राष्ट्रपति शेख मोहम्मद के निर्देश पर अबू धाबी सिविल डिफेंस, नेशनल गार्ड और जॉइंट ऑपरेशंस कमांड भी राहत कार्यों में लगे हैं।




