Flipkart की Big Billion Days 2025 सेल की शुरूआत हो चुकी है। इस बार प्रीमियम स्मार्टफोन पर जबरदस्त छूट मिल रही है। अगर आप iPhone लेने की सोच रहे हैं तो यह सबसे अच्छा मौका है। Plus और Black मेंबर्स के लिए अर्ली एक्सेस 22 सितंबर से शुरू हो गया है, जबकि आम यूज़र्स के लिए सेल 23 सितंबर से खुलेगी।
iPhone 16 पर ₹25,000 से ज्यादा की बचत
iPhone 16 का 128GB वेरिएंट इस सेल में सिर्फ लगभग ₹53,999 में मिल रहा है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस करीब ₹79,900 था। यानी आपको ₹25,000 से ज्यादा की बचत हो सकती है। बैंक ऑफर, एक्सचेंज डील और नो-कॉस्ट EMI का फायदा लेने पर कीमत और भी कम हो सकती है। iPhone 16 में लेटेस्ट A18 चिप, Apple Intelligence फीचर्स और अपग्रेडेड कैमरा सेटअप दिया गया है।
पुराने फोन के एक्सचेंज पर बड़ा फायदा
वहीं iPhone 16 Pro लगभग ₹85,999 और iPhone 16 Pro Max करीब ₹1,05,999 तक में मिल सकता है। Flipkart की यह सेल लिमिटेड टाइम के लिए है, इसलिए अर्ली एक्सेस में स्टॉक खत्म होने से पहले डील लॉक करना सबसे सही रहेगा। पुराने फोन का अच्छा एक्सचेंज वैल्यू लेने, बैंक डिस्काउंट और EMI ऑफर का सही इस्तेमाल करने पर आपको और भी बड़ा फायदा मिल सकता है। अगर आप नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो Flipkart की यह सेल आपके लिए अपग्रेड का परफेक्ट मौका है।




