गोपालगंज से एक नया अपडेट है: छपरा-थावे रेलखंड पर ट्रेन संख्या 19046 (थावे‑सूरत) और 19045 (सूरत‑थावे) का परिचालन शुरू किया जा रहा है। थावे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से आगामी 30 सितंबर को सांसद आलोक कुमार सुमन हरी झंडी दिखाकर 19046 ट्रेन को रवाना करेंगे।
मुख्य कार्यक्रम प्लेटफार्म नंबर एक पर होगा और वहां स्टेज निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे के कई वरीय अधिकारियों व स्थानीय नेताओं की मौजूदगी रहेगी, जिनमें मंडल परिचालन प्रबंधक, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मंडल सिग्नल व दूरसंचार अभियंता, मंडल मेकेनिकल इंजीनियर और थावे स्टेशन अधीक्षक शामिल हैं।
टाइमटेबल के अनुसार ट्रेन संख्या 19045 सूरत से 29 सितंबर को सुबह 10:10 बजे चलेगी और मार्ग में उदना, व्यारा, नावापुर, नंदपुर, सिंधखेड़ा, जलगांव, भुसावल, बुढ़नपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मइहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज चौकी, विध्यांचल, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़, मउ, बलिया होते हुए अगले दिन शाम 6:10 बजे छपरा पहुंचेगी; मशरख 7:03 बजे, गोपालगंज 8:20 बजे और थावे 8:55 बजे पहुंचेगी। वहीं 19046 थावे‑सूरत 30 सितंबर को सुबह 5:40 बजे थावे से चलेगी, गोपालगंज 5:49 और मशरक 6:53 होते हुए छपरा 8:45 बजे पहुंचेगी और अगले दिन शाम 4:00 बजे सूरत जंक्शन पर पहुंचेगी।
कार्यक्रम की शरूआत सुबह 5:40 बजे तय है और स्टेशन अधीक्षक ने अपने वरीय अधिकारियों को आमंत्रण पत्र भेज दिए हैं। प्लेटफार्म पर स्टेज निर्माण व तैयारियों का काम चल रहा है। यात्रियों के लिए यह सेवा नई किस्म की सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी।
अगला कदम यह है कि तय किए गए दिनों पर ट्रेनें चालू हो जाएंगी और थावे जंक्शन पर 30 सितंबर का भव्य शुभारम्भ होगा। स्थानीय यात्री और क्षेत्र के लोग तय समय के अनुसार इन नई सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
- 19046 थावे‑सूरत ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर 30 सितंबर को थावे से रवाना होना।
- 19045 सूरत‑थावे ट्रेन 29 सितंबर को सुबह 10:10 बजे सूरत से चलेगी।
- मुख्य कार्यक्रम प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह 5:40 बजे आयोजित होगा।
- रेलवे के कई मंडल स्तर के अधिकारी और स्थानीय नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
- 19045 और 19046 दोनों ट्रेनें निश्चित मार्ग और समय के अनुसार परिचालित होंगी।



