सोमवार को भारतीय शेयर बाजार यानी सेंसेक्स और निफ्टी 50 के शुरुआती ट्रेडिंग में कमजोरी की उम्मीद जताई जा रही है। वजह है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का चीन के सामान पर 100% टैरिफ लगाना। इससे ग्लोबल बाजार में डर फैल गया है और एशियाई मार्केट भी कमजोर नजर आ रही है।
आज खरीदने के लिए 8 शेयर हैं जबरदस्त. 2 एक्सपर्ट्स ने दिए Target, Stoploss की जानकारी.
ग्लोबल मार्केट का बिगड़ा मूड
बीते सप्ताह अमेरिका का शेयर बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ। S&P 500 और Nasdaq में पिछले कई महीनों में सबसे बड़ा एक दिन का गिरावट देखने को मिला। वहीं, सोमवार को एशियाई बाजार भी नीचे खुले और जापान के शेयर बाजार में छुट्टी होने के कारण ट्रेडिंग नहीं हुई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.35% गिरा और हांगकांग के बाजार भी कमजोर रहे।
पिछले हफ्ते भारतीय बाजार की मजबूती
हालांकि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (सेंसेक्स और निफ्टी 50) लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी 50 ने 25,200 का स्तर पार किया। सेंसेक्स में 328.72 अंकों की बढ़ोतरी हुई और यह 82,500.82 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 103.55 अंक चढ़कर 25,285.35 पर बंद हुआ।
इस हफ्ते निवेशकों की नजर किन ट्रिगर्स पर रहेगी?
-
अमेरिका-चीन की टैरिफ वॉर
-
भारत का महंगाई दर (इन्फ्लेशन) डेटा
-
कंपनियों के तिमाही नतीजों (Q2 Results)
-
अमेरिकी सरकार का शटडाउन
-
IPOs की गतिविधियाँ
-
विदेशी फंड्स का फ्लो
-
घरेलू और ग्लोबल आर्थिक आंकड़े
-
जियो-पॉलिटिकल बदलाव
अमेरिका और चीन की जंग और भारत पर असर
ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर डबल टैक्स यानी 100% टैरिफ की घोषणा की है और 1 नवंबर से क्रिटिकल सॉफ्टवेयर के एक्सपोर्ट पर नई पाबंदी लगाने की बात कही है। इसके अलावा, उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली मीटिंग पर भी सवाल खड़े किए।
चीन ने भी जवाब में सख्त रुख अपनाया है। चीन का कहना है कि वे टैरिफ वॉर नहीं चाहते, लेकिन डरते भी नहीं हैं। साथ ही उन्होंने अमेरिका से बातचीत करने की अपील की है।
बाजार में क्या दिखाई दे रहा है?
-
अमेरिकी बाजार गिरने के बाद उसके फ्यूचर मार्केट (संपत्ति से जुड़े अनुबंध) में थोड़ी रिकवरी आई है।
-
सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुंच गई हैं। लोग अपनी पूंजी सुरक्षित रखने के लिए इसमें निवेश कर रहे हैं।
-
डॉलर और दूसरी करेंसी के मुकाबले हल्की उठापटक चल रही है।
-
क्रूड ऑयल की कीमतें पाँच महीने के निचले स्तर से थोड़ी ऊपर आई हैं।
आपके लिए क्या मायने रखता है?
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो सोमवार का दिन थोड़ा संवेदनशील रह सकता है। ग्लोबल और घरेलू घटनाओं का बाजार पर असर दिख सकता है। ऐसे में समझदारी से, बाजार में ज्यादा जोखिम ना लें और अच्छी कंपनियों में ही निवेश करें। अगर आपको कोई स्टॉक खरीदना या बेचना है, तो रिसर्च कर लें और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
आज की ट्रेडिंग रेंज में बाजार हल्की उठा-पटक कर सकता है, लेकिन लंबे समय के लिए पॉजिटिव रहने की संभावना बनी है। निवेशक अगर संयम और सतर्कता रखेंगे तो आगे अच्छा लाभ मिल सकता है।




