15 अक्टूबर बुधवार को फिर से ग्लोबल विलेज खुलने जा रहा है। इसके 30वें सीजन की शुरूआत परेड, आतिशबाज़ी (फायरवर्क्स) और स्काइडाइवर्स के साथ बहुत धूमधाम से होने वाली है।
दुबई से जारी वीजा पर ग्लोबल विलेज सीजन 30 का लोगो
इस खास मौके पर, GDRFA दुबई (जनरल डायरेक्टरेट ऑफ आइडेंटिटी एंड फॉरेन अफेयर्स) ने एक नई पहल की है। 18 अक्टूबर तक जो भी लोग DXB एयरपोर्ट से वीज़ा लेंगे, उनके वीज़ा पर ग्लोबल विलेज सीजन 30 का लोगो होगा। इस वीज़ा स्टैम्प से आपको एक बार फ्री एंट्री मिलेगी जो पहले दस दिनों के अंदर उपयोग की जा सकती है। फ्री एंट्री पाने के लिए, यह स्टैम्प दुबई एंट्री स्टैम्प के बगल में होना चाहिए और एंट्री के समय दिखाना होगा। इस पहल का उद्देश्य है कि दुबई आने वाले यात्रियों को दुनिया की संस्कृतियों को एक जगह देखने का अनुभव कराया जाए।
ओपनिंग डे पर रहेंगे ये खास कार्यक्रम
“परेड ऑफ द वर्ल्ड” में अलग-अलग देशों के कलाकार और रेटुंबर स्ट्रीट ड्रमर्स शामिल होंगे। रात के आसमान में ड्रोन और आतिशबाज़ी से “30” का बड़ा नंबर बनाया जाएगा। स्काइडाइवर्स आसमान में उड़ान भरते हुए रोशनी और आग की लकीरें छोड़ेंगे। ड्रैगन लेक पर लेज़र शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। रात 9 बजे, 600 ड्रोन “वेलकम” संदेश दिखायेंगे और उसके बाद सीजन की पहली आतिशबाज़ी होगी।




