संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उन्होंने देशभर में शुक्रवार, 17 अक्टूबर को बरसात के लिए विशेष नमाज (इस्तिस्का) पढ़ने की अपील की है। यह नमाज शुक्रवार की मुख्य नमाज (जुमा) से ठीक 30 मिनट पहले अदा की जाएगी।
इसका मकसद है– अल्लाह से दुआ करना कि UAE में अच्छी बारिश हो और सूखे की समस्या दूर हो। इस्लामी परंपरा के अनुसार जब भी बारिश की बहुत जरूरत होती है तो इस्तिस्का की नमाज अदा की जाती है। इस दिन सभी लोग मस्जिद में इकट्ठा होकर दुआ करेंगे कि अल्लाह रहमत की बारिश भेजे।

विशेष बातें:
-
शुक्रवार, 17 अक्टूबर को जुमा नमाज से 30 मिनट पहले यह नमाज पढ़ी जाएगी।
-
राष्ट्रपति ने सभी मस्जिद, मुसल्ला और ओपन ग्राउंड में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने का आग्रह किया है।
-
यह कदम देश में बढ़ रहे सूखे और कम बारिश को देखते हुए उठाया गया है।
UAE सरकार समय–समय पर अपने नागरिकों के हित में ऐसे फैसले लेती रहती है। बरसात की नमाज एक सामूहिक दुआ है जिससे न सिर्फ मुसलमान बल्कि हर धर्म का व्यक्ति भी शांति और खुशहाली की दौआ कर सकता है।




