भारत में लोग डाउन के बीच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक बात का खुलासा हुआ है. एक महिला जिसका पति अरब देश में काम करता है उस महिला के प्रेमी के साथ प्रेम संबंधों का खुलासा हो गया. महिला लगातार अपने फोन से अपने प्रेमी के साथ लगी रहती थी जिसके वजह से घर में विघ्न रहते थे.
महिला के 2 बच्चे भी हैं और वह अपने मायके में ही रहती थी, और वहीं पर उसका प्रेम संबंध भी चल रहा था. अक्सर वह अपने प्रेमी से फोन पर बात करते बच्चों को छोड़कर उसके साथ घूमने निकल जाती थी महिला की मां और उसकी बहन इसका पुरजोर विरोध करते थे.
बात तब हद से ज्यादा आगे बढ़ गई जब गुरुवार की देर रात मां और बहन ने महिला को उसके प्रेमी के संग आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया जिसके वजह से झगड़ा हुआ इस झगड़े में मां और बहन ने महिला को घात कचोट पहुंचाई जिससे उसका देहांत हो गया. मामले की जानकारी मिलने के साथ ही पूरे इलाके में हड़ कं-प मच गया पुलिस अधिकारी आकर मां और छोटी बहन को हिरासत में ले गए हैं.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस मामले के हर पहलू को सामने लाने का आश्वासन दिया. शुरुआती पूछताछ में पुलिस ने बताया है कि मां और बहन ने प्रेमी के साथ संदिग्ध अवस्था में महिला को देखा था जिसके वजह से यह घ’टना हुई.GulfHindi.com
5 Midcap शेयर दे सकते हैं 40 प्रतिशत तक का मुनाफा. Nifty के हरे में आने के साथ ही स्टॉक हुए तूफ़ान.
मिड-कैप सेगमेंट इस समय निवेशकों के बीच चर्चा में है क्योंकि ये कंपनियाँ न तो बहुत बड़ी होती हैं और न ही बहुत छोटी। इनमें ग्रोथ की...
Read moreDetails