मछलियों के ब्रीडिंग के दौरान उन्हें पकड़ने की मनाही है
बिना सीजन के मछली पकड़ना कानूनन जुर्म है। यानि कि मछलियों के ब्रीडिंग के दौरान उन्हें पकड़ने की मनाही है। लेकिन फिर भी कुछ लोग इस बात को नहीं मानते हैं। ओमान में कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
उनके पास लाइसेंस भी नहीं था
Ministry of Agriculture, Fisheries and Water Resources को जब पता चला कि कुछ प्रवासियों ने ऐसी हरकत की है तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। इतना ही नहीं उनके पास लाइसेंस भी नहीं था। मंत्रालय के द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि Dhofar Governorate में fisheries control team ने बिना सीजन के मछली पकड़ रहे कामगारों को गिरफ्तार किया है। वह बिना लाइसेंस के ही काम कर रहे थे। उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई पूरी कर ली गई है।