6 प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया और 37 पर चेतावनी जारी
दुबई में जांच प्रक्रिया के दौरान 6 प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया और 37 पर चेतावनी जारी कर दी गई है। बता दें कि ऐसा देखा गया है कि मास्क लगाना, समाजिक दूरी जैसी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। इससे कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ जाती है।
10 प्रतिष्ठानों पर ताला लगा दिया है
Dubai Department of Economic Development (DED) ने भी अपनी जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। DED ने भी 10 प्रतिष्ठानों पर ताला लगा दिया है। 246 पर जुर्माना लगाया गया और 93 को चेतावनी जारी की गई है। सभी लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की गई है।