नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक अब हाइड्रोजन बसों का संचालन जनवरी महीने से शुरू हो जाएगा। यमुना विकास प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राधिकरण इन बसों को निजी स्तर पर कंडक्टर और चालक सहित संचालित कराएगा।
छह अत्याधुनिक हाइड्रोजन बसों से होगी शुरुआत
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार हाइड्रोजन बस चलाने का प्रस्ताव हाल ही में बोर्ड बैठक में मंज़ूरी पा चुका है। शुरुआत में छह हाइड्रोजन बसें रूट पर उतारी जाएंगी। ये आधुनिक AC बसें होंगी, जिनमें 45 सीटें होंगी।

एक बार फ्यूल भरने पर चलेंगी 600 किलोमीटर
इन बसों की सबसे खास बात यह है कि एक बार हाइड्रोजन फ्यूल भरने पर ये करीब 600 किलोमीटर तक चल सकेंगी। इससे यात्रियों को लगातार और बिना रुकावट के सफर की सुविधा मिलेगी।
इसके साथ ही, इन बसों में सेफ्टी और सुरक्षा के सभी आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
सुविधा के अनुसार कम रहेगा किराया
बस में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के अनुसार तुलनात्मक रूप से दौड़ रही अन्य CNG तथा इलेक्ट्रिक बसों की तुलना में इसका किराया कम होगा और सुविधा तथा कंफर्ट दोनों पुराने दौड़ रही बसों से अत्याधिक होगा।



