उत्तर प्रदेश में नए साल के आगमन के साथ ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच अब घने कोहरे की चादर ने पूरे प्रदेश को अपनी आगोश में ले लिया है, जिससे जनजीवन की रफ्तार धीमी पड़ गई है। कुदरत के इन तल्ख तेवरों को देखते हुए मौसम विभाग ने 4 जनवरी यानी रविवार के लिए विशेष बुलेटिन जारी कर लोगों को आगाह किया है। चेतावनी के मुताबिक, रविवार की सुबह प्रदेश के कई हिस्सों में ‘सफेद अंधेरा’ छाया रहेगा, जिससे दिन की शुरुआत में ही लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
बर्फीली हवाओं और नमी के गठजोड़ ने बढ़ाई मुसीबत, विजिबिलिटी शून्य होने से थमी वाहनों की रफ्तार
वातावरण में मौजूद भारी नमी और लगातार चल रही बर्फीली हवाओं के कारण कोहरा बेहद घना होने की आशंका है। इसका सीधा असर विजिबिलिटी यानी दृश्यता पर पड़ेगा, जो न्यूनतम स्तर पर पहुंच सकती है। कम विजिबिलिटी के चलते रेल, सड़क और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित होने के आसार हैं। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ सकती हैं, वहीं ट्रेनों और उड़ानों की लेटलतीफी भी यात्रियों को परेशान कर सकती है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई जिलों में सुरक्षा के लिहाज से ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए गए हैं।
ऑरेंज अलर्ट जारी: इन जिलों में ‘सफेद आफत’ का सबसे ज्यादा असर, शून्य के करीब रहेगी विजिबिलिटी
मौसम की मार सबसे ज्यादा उन जिलों पर पड़ने वाली है जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां ‘घना से बहुत घना’ कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में सुबह के वक्त विजिबिलिटी शून्य के करीब रहने का अनुमान है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ सकता है। जिन जिलों को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, उनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं।
येलो अलर्ट वाले इलाके: कानपुर-आगरा समेत इन शहरों में भी मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी
ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों के अलावा प्रदेश के एक बड़े हिस्से में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इन इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे यातायात व्यवस्था में बाधा आ सकती है। इन जिलों में बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी शामिल हैं। इसके साथ ही सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन और हमीरपुर व आसपास के इलाकों में भी कोहरे का असर देखने को मिलेगा।





