मुंबई कस्टम्स ने एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया है। 17 और 18 जनवरी 2026 की दरमियानी रात को की गई इस कार्रवाई में करोड़ों रुपये का सोना जब्त किया गया है।
कस्टम्स के अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर 17 और 18 जनवरी 2026 की रात को ड्यूटी के दौरान यह बड़ी कामयाबी हासिल की। कुल 1.590 किलोग्राम 24 कैरेट सोने की धूल को कैप्सूल के रूप में जब्त किया गया है। बाजार में इस सोने की कीमत करीब 2 करोड़ 15 लाख 7 हजार 455 रुपये आंकी गई है। यह सोना एक बांग्लादेशी नागरिक से मिला, जो दुबई से मुंबई पहुंचा था और यहां से ढाका जा रहा था।
जांच में सामने आया कि यह बांग्लादेशी नागरिक एयरपोर्ट पर ही AIASL (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया एयर सर्विस लिमिटेड) के एक स्टाफ सदस्य को यह तस्करी का सोना सौंपने की कोशिश कर रहा था। कस्टम्स अधिकारियों की चौकसी के चलते उनकी यह कोशिश नाकाम हो गई और दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
मुंबई कस्टम्स जोन-III के एयरपोर्ट कमिश्नरेट के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तस्करी में शामिल दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। इन पर कस्टम्स एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। विभाग ने इस सफलता की जानकारी अपने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) हैंडल पर फोटो के साथ साझा की है।
Last Updated: 19 January 2026





