शारजाह रोड्स एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने Sharjah Light Festival की तैयारियों के चलते यूनिवर्सिटी सिटी हॉल के पास 20 जनवरी से 1 मार्च 2026 तक आंशिक रोड बंद करने की घोषणा की है। यह बंद उसी रोड पर है जो सीधे यूनिवर्सिटी सिटी हॉल तक जाती है। इस दौरान ट्रैफिक को सही से चलाने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कुछ दूसरे रास्ते भी तय किए गए हैं।
कब से कब तक बंद रहेगा रास्ता?
रास्ता 20 जनवरी से शुरू होकर 1 मार्च 2026 तक बंद रहेगा। यह बंद Sharjah Light Festival की तैयारी का हिस्सा है। फेस्टिवल के दौरान ट्रैफिक बढ़ने की उम्मीद है, इसलिए ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
कौन सा रास्ता बंद हुआ है?
यूनिवर्सिटी सिटी हॉल के पास वाला रास्ता बंद किया गया है। यह वही रोड है जो सीधे यूनिवर्सिटी सिटी हॉल तक जाती है। रोड अथॉरिटी ने ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए यह कदम उठाया है ताकि जाम की स्थिति न बने।
वाहन चालक क्या करें?
वाहन चालकों को डायवर्जन का पालन करना होगा। जहां भी मुमकिन हो, दूसरे रास्तों का इस्तेमाल करें। साइट पर लगे ट्रैफिक संकेतों और सुरक्षा निर्देशों को मानें। अस्थायी ट्रैफिक मार्किंग पर भी ध्यान दें और उनका पालन करें।
किसकी मदद से हुआ यह फैसला?
Sharjah Roads and Transport Authority ने Sharjah Police और दूसरे संबंधित विभागों के साथ मिलकर यह इंतजाम किया है। इसका मकसद फेस्टिवल देखने आने वालों को आसान और सुरक्षित रास्ता देना है। साथ ही University City और आसपास के इलाकों में जाम कम करना है।
Last Updated: 21 January 2026





