दुबई यूनिवर्सिटी और ORA Group का समझौता: छात्रों को मिलेगा फायदा
20 जनवरी 2026 को दुबई यूनिवर्सिटी (University of Dubai) और ORA Group ने एक अहम समझौता (MoU) किया है। यह समझौता दुबई यूनिवर्सिटी के कैंपस में साइन हुआ। इस पार्टनरशिप का मुख्य लक्ष्य छात्रों को नौकरी के बेहतर मौके देना, उनका प्रोफेशनल विकास करना और इंडस्ट्री के साथ उनके जुड़ाव को बढ़ाना है। इस समझौते पर दुबई यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट Dr. Eesa Bastaki और ORA Group की ग्लोबल चीफ कमर्शियल ऑफिसर Ms. Lana Naguib Sawiris ने दस्तखत किए।
यह समझौता क्या है और इससे किसे फायदा होगा?
यह समझौता दुबई यूनिवर्सिटी के छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए है। इसके तहत उन्हें इंटर्नशिप और नौकरी पाने के अवसर मिलेंगे। इसके अलावा, करियर फेयर में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा और इंडस्ट्री से जुड़े वर्कशॉप भी आयोजित किए जाएंगे। यह पार्टनरशिप मार्केट की जरूरतों के हिसाब से एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल एजुकेशन प्रोग्राम्स पर भी काम करेगी। ORA Group के कर्मचारी और उनके परिवार (फर्स्ट-डिग्री रिश्तेदार) भी इस समझौते से लाभान्वित होंगे। उन्हें दुबई यूनिवर्सिटी के एकेडमिक और प्रोफेशनल कोर्स पर ट्यूशन फीस में छूट मिलेगी। इस साझेदारी से इंडस्ट्री एडवाइजरी में जुड़ाव भी बढ़ेगा और UD के Alumni and Friends Financial Aid Program को भी सपोर्ट मिल सकता है।
इस समझौते पर मुख्य लोगों ने क्या कहा?
दुबई यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट Dr. Eesa Bastaki ने कहा कि यूनिवर्सिटी उन संगठनों के साथ पार्टनरशिप करना चाहती है जो भविष्य के लिए तैयार टैलेंट विकसित करने के उनके विजन को शेयर करते हैं। ORA Developers की ग्लोबल चीफ कमर्शियल ऑफिसर Lana Sawiris ने कहा कि ORA Developers में वे टैलेंट डेवलपमेंट को एक प्रोग्राम नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी मानते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा में वास्तविक दुनिया का अनुभव जोड़ने से सीखने और नेतृत्व के बीच का गैप कम होता है। उन्होंने बताया कि यह साझेदारी छात्रों को ऐसे कौशल, एक्सपोजर और मेंटरशिप से लैस करेगी जो तेजी से बदलते वैश्विक माहौल में प्रगति के लिए जरूरी हैं। UD की इंटर्नशिप और करियर डेवलपमेंट सेंटर की डायरेक्टर Amina El Marzak ने कहा कि यह पार्टनरशिप सिर्फ एक एकेडमिक समझौता नहीं है, बल्कि यह छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए असल मौके लेकर आती है।
ORA Group के बारे में जानिए
ORA Group एक ग्लोबल रियल एस्टेट लीडर कंपनी है, जो रहने के लिए बेहतर जगहें बनाने के लिए जानी जाती है। इसकी स्थापना 2016 में हुई थी। ORA के पास करीब 4 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और इसने मिस्र, ग्रीस, साइप्रस, ग्रेनाडा और पाकिस्तान में 61 बिलियन डॉलर से ज्यादा की बिक्री की है। इनके प्रोजेक्ट्स में साइप्रस में Ayia Napa Marina, पाकिस्तान में Eighteen और मिस्र में 6 रणनीतिक रूप से स्थित प्रोजेक्ट शामिल हैं। ORA का पोर्टफोलियो रेजिडेंशियल, हॉस्पिटैलिटी और एंटरटेनमेंट से जुड़ा है। कंपनी Excellence, Balance और Happiness के सिद्धांतों पर चलती है। अब यह ग्रुप UAE में भी आ रहा है, जिससे यहां के शहरी विकास में नए मानक स्थापित होंगे।
Last Updated: 21 January 2026




