दुबई में रहने वाले एक भारतीय बाइकर अविनाश सीक्वेरा का रोड एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में उनकी कई हड्डियां टूट गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब उनके सामने लगभग 400,000 दिरहम (करीब 90 लाख रुपये) का अस्पताल का बिल भरने की चुनौती है.
कैसे हुआ हादसा?
रविवार (18 जनवरी) की सुबह अविनाश अपने दोस्तों के साथ बाइक राइड पर निकले थे. उनकी अपनी बाइक खराब थी, इसलिए उन्होंने दोस्त की बाइक उधार ली थी. रास्ते में उनकी बाइक फिसल गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.
अविनाश का इलाज
अविनाश का इलाज फेकह यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में चल रहा है. उनकी दो बड़ी सर्जरी हो चुकी हैं और आगे भी कई सर्जरी होनी हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें ठीक होने में लगभग तीन महीने लगेंगे.
परिवार की परेशानी
अविनाश एक फ्रीलांस इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल हैं और उनके पास मेडिकल इंश्योरेंस नहीं है. उनके पिता सुनील सीक्वेरा एक रियल एस्टेट ब्रोकर हैं. परिवार के पास इतना पैसा नहीं है कि वे अस्पताल का बिल भर सकें. उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाई है. अविनाश के पिता ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद अविनाश के आईफोन से अपने आप इमरजेंसी एसओएस अलर्ट चला गया, जिसके बाद उन्हें इस घटना की जानकारी मिली.




