जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक दुखद घटना हुई, जहां सैन्य जवानों को ले जा रहा एक वाहन 400 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में बिहार रेजिमेंट के चार जवानों समेत कुल 10 जवान बलिदान हो गए. वहीं, 11 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से उधमपुर स्थित कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा और सड़क पर पाला जमने से हुई फिसलन को माना गया है.
हादसे की जानकारी और बचाव अभियान
यह हादसा जम्मू संभाग के डोडा जिले में भद्रवाह-चंबा मार्ग पर सुबह करीब 7:10 बजे हुआ. सेना का एक दल दो वाहनों में एक अभियान पर निकला था. खन्नी टॉप स्थित सैन्य चौकी से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर थनाला के पास पहाड़ी पर मोड़ काटते हुए चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और वाहन सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा. हादसे के बाद काफिले के साथ चल रहे दूसरे वाहन में सवार जवानों, स्थानीय लोगों और निकटवर्ती चौकी से सैन्यकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव अभियान शुरू किया.
बलिदान हुए जवानों में बिहार के सपूत भी शामिल
इस हादसे में कुल 10 जवान बलिदान हुए हैं, जिनमें बिहार रेजिमेंट के चार जवान शामिल हैं. इनके नाम नायक हरे राम कुंवर, सिपाही सिमरन सिंह, सिपाही प्रद्युम्न लोहार और सिपाही अजय लाकड़ा हैं. इनके अलावा, 72 आर्मर्ड रेजिमेंट के चार जवान मोनू, मोहित निवासी हरियाणा, सुधीर नारवाल और रिंकिल बालियान, जबकि 52 आर्मर्ड रेजिमेंट के दफ्फदार शैलेंद्र सिंह भदौरिया, जवान जोबनप्रीत सिंह और एक अन्य जवान भी शामिल हैं.
पहले भी हुए थे ऐसे हादसे
वर्ष 2025 में जम्मू-कश्मीर में ऐसे कई हादसे दर्ज किए गए हैं, जिनमें सैन्य वाहनों के खाई में गिरने से जवान बलिदान हुए:
| दिनांक | घटना | बलिदान जवान |
|---|---|---|
| जनवरी, 2025 | कश्मीर में सेना का ट्रक खाई में गिरा | 4 |
| मई, 2025 | जम्मू संभाग के रामबन जिले में एक वाहन खाई में गिरा | 3 |
| अगस्त, 2025 | उधमपुर में सीआरपीएफ की बंकर गाड़ी खाई में गिरी | 3 |
नेताओं ने जताया दुख
इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जितेंद्र सिंह व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरा शोक जताया. उन्होंने बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.




