कुवैत की पब्लिक अथॉरिटी फॉर फूड एंड न्यूट्रिशन (PAFN) ने बच्चों के दूध पाउडर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। फ्रांस में बने ENFASTAR और आयरलैंड में बने Aptamil Advance ब्रांड के कुछ प्रोडक्ट्स को बाजार से वापस मंगवाया जा रहा है। इसमें किसी तरह की मिलावट का शक है, जिससे बच्चों की सेहत को खतरा हो सकता है।
क्यों लिया गया यह फैसला?
अथॉरिटी ने बताया है कि ENFASTAR इन्फेंट फॉर्मूला के एक इंग्रीडिएंट में ‘सेर्युलाइड’ (cereulide) नाम का तत्व होने का शक है। यह बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है। इसीलिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। यह आदेश 4 साल तक के बच्चों के लिए आने वाले उत्पादों पर लागू होता है।
किन ब्रांड्स पर है असर?
इसमें मुख्य रूप से दो बड़े ब्रांड शामिल हैं:
- ENFASTAR: यह फ्रांस की कंपनी लैक्टालिस द्वारा बनाया जाता है।
- Aptamil Advance: आयरलैंड में बने इस ब्रांड के कुछ प्रोडक्ट्स को डोनोन (Danone) कंपनी ने खुद ही वापस मंगवाने का फैसला किया है।
सरकार अब क्या कर रही है?
कुवैत सरकार ने इन प्रोडक्ट्स की बिक्री तुरंत रोकने का आदेश दिया है। सप्लायर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ मिलकर इन बैच नंबर वाले डिब्बों को बाजार से हटाया जा रहा है। अथॉरिटी यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी खराब प्रोडक्ट दुकानों पर न रहे।
आम लोगों के लिए क्या सलाह है?
अथॉरिटी ने माता-पिता से अपील की है कि वे इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें। अगर किसी के घर में यह दूध पाउडर मौजूद है, तो उसे बच्चों को न पिलाएं। सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार निगरानी कर रही है और जरूरी कदम उठा रही है।




