बच्चों को ध्यान में रखते हुए एक फैसला लिया है
महामहिम Sheikh Dr Sultan bin Muhammad Al Qasimi, Member of the Supreme Council and Ruler of the Emirate ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए एक फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि शारजाह में कोई भी स्कूल एक दिन में दो पेपर की परीक्षा नहीं लेंगे।
छात्रों को खासा दिक्कत और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है
बता दें कि इस बाबत शिकायत की गई थी। एक दिन में दो पेपर का एग्जाम होने के कारण छात्रों को खासा दिक्कत और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। इससे बच्चों के एकाग्रता पर बुरा असर पड़ता है क्यूंकि उन्हें एक दिन दो एग्जाम देने होते हैं।
Ali Alhosny ने कहा है कि वह बच्चों के साथ है
शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए महामहिम ने Sharjah Private Education Authority (SPEA) को इस बाबत सभी स्कूलों से बात करने का निर्देश दिया है। SPEA के डायरेक्टर Ali Alhosny ने कहा है कि वह बच्चों के साथ है और ऐसा होने पर कार्यवाई की जाएगी। एक दिन में दो पेपर का एग्जाम नहीं होगा।