पूरी तरह से ठीक हो चुके कोरोना के मरीज कोरोना वैक्सीन ले सकते
यूएई के उच्च स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पूरी तरह से ठीक हो चुके कोरोना के मरीज कोरोना वैक्सीन ले सकते हैं। Government of Abu Dhabi Media Office के द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में UAE के government health sector के प्रवक्ता Dr Farida Al Hosani ने बताया कि पूरी तरह से ठीक हो चुके कोरोना के मरीज कोरोना वैक्सीन ले सकते हैं।
डॉक्टर से सलाह लेकर वैक्सीन ले सकते हैं
बता दें कि यूएस के Centre for Disease Control (CDC) and Prevention ने भी इस बात की मंजूरी दे दी है। वहीं यह भी कहा गया है कि अगर आपका इलाज monoclonal antibodies या convalescent plasma से हुआ है तो आपको वैक्सीन लेने से पहले 90 दिन का इंतज़ार करना चाहिए। बाकी लोग अपने डॉक्टर से सलाह लेकर वैक्सीन ले सकते हैं।