यूएई वासियों के लिए खुशखबरी दी
National Centre of Meteorology (NCM) ने यूएई वासियों के लिए खुशखबरी दी है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में यूएई में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। अभी फिलहाल वहां पर धूल की आंधी जैसे मौसम है।
अगले 3 दिनों तक fog होने की संभावना
खासकर Northward और islands में मौसम dusty और cloudy रहेगा। रात में नमी ज्यादा रहेगी और अगले 3 दिनों तक fog होने की संभावना है। सभी लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।