पांच Ramadan charity projects के बारे में ऐलान किया गया है
Sharjah में Dh30.4 million के लागत वाला पांच Ramadan charity projects के बारे में ऐलान किया गया है। जिसमे से Dh7.5 million का इस्तेमाल residents की मदद के लिए किया जाएगा। इसके जरिए कोरोना महामारी के कारण त्रस्त लोगों के bills, school fees और rents का भुगतान किया जाएगा।
Dh1.2 million अनाथों के लिए नए ईद के कपड़े लेने में इस्तेमाल किए जाएंगे
वहीँ Sharjah Charity Association ने बताया कि इसमें से एक प्रोजेक्ट के जरिए 1 million Iftar meals की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही दूसरे से जरूरतमंद लोगों को 25,000 food baskets भी बांटे जाएंगे। Zakat Fund का Dh8 million जरूरतमंदों के लिए उपयोग होगा और Dh1.2 million अनाथों के लिए नए ईद के कपड़े लेने में इस्तेमाल किए जाएंगे। गौरतलब कोरोना को ध्यान में रखते हुए Iftar tents पर पाबंदी लगा दी गई है।