प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह जानकारी दी
बहरीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के undersecretary Dr. Waleed Khalifa Al-Manea ने बताया कि बहरीन की मौजूदा रिकवरी रेट 94.84 percent और मौजूदा डेथ रेट 0.37 percent है। रविवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने यह जानकारी दी। कोरोना को काबू में रखने और कम करने के लिए तमाम कोशिशे जारी है और इसके साथ साथ नियमों का पालन करना भी आवश्यक है।
नियमों का पालन किया जाए को काफी हद तक कोरोना पर काबू पाया जा सकता है
उन्होंने कहा कि कोरोना का टिका लेने के साथ साथ अगर नियमों का पालन किया जाए को काफी हद तक कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। Bahrain International Exhibition, Convention Centre और the Bahrain International Circuit में निर्धारित समय पर आकर कोरोना टिका लेने की अपील की गई है। वैक्सीन लेने के बाद संक्रमण का खतरा और कम हो जाता है। https://healthalert.gov.bh/en/ पर पंजीकरण कर वैक्सीन लेने की सलाह दी गई है।