अमीरात में बढ़ते कोरोना को देखते हुए एक अहम फैसला लिया गया है
संयुक्त अरब अमीरात में बढ़ते कोरोना को देखते हुए एक अहम फैसला लिया गया है। Ministry of Human Resources and Emiratisation (MOHRE) ने बताया कि short-term recruitment पर अभी पाबंदी लगा दी गयी है, यानि कि अरब में अब लोग घरेलु कामगारों को चंद घंटों के लिए काम पर नहीं रख पाएंगे।
अब कामगारों को केवल Tadbeer centres से ही काम पर रखा जा सकता है
बता दें कि अब कामगारों को कम से कम सात दिन के लिए काम पर रखना होगा। इस दौरान वह कामगारों की बदली भी नहीं कर पाएंगे। कामगार का कोरोना पीसीआर टेस्ट भी किया जाएगा। वहीँ अब कामगारों को केवल Tadbeer centres से ही काम पर रखा जा सकता है। सरकार ने सभी कामगारों के private recruiting agencies को बंद करा दिया है।