भारत पाकिस्तान से अरब देश आना, रोजाना काम पर जाना, पैसे कमाना, एक बिस्तर पर रोजाना अपना समय बिताना. और जब लौटना तब परिवार और रिश्तेदारों की हजारों ख्वाहिशों को चॉकलेट कंबल साबुन ले जाकर पूरा करना.
कुछ ऐसा ही होता है भारतीय कामगारों का अरब देशों में दिन वह कमाने के लिए आदेश तो आते हैं और अपनी नौकरी करते हैं और साथ में जब जाने लगते हैं तब अपने घर परिवार और रिश्तेदारों के लिए कोई ना कोई एक निशानी के तौर पर जरूर कुछ सामान लेकर जाना चाहते हैं.
बच्चे हो तो खिलौने खासकर गुड़िया और इन सबके बाद एक कंबल तो जरूर बनता है ताकि कोई भी है तो यह जरूर कहें कि अरब वाला कंबल है.
अरब देश से वापस जाते वक्त 1 प्रवासी कामगार का सामान तय लिमिट से ज्यादा हो गया, और अब कामगार के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह सामान ले जाने के लिए अतिरिक्त चार्ज एयरपोर्ट पर जमा कर सके और आगे की यात्रा शुरू कर सकें.
ऐसी स्थिति में कामगार ने झटपट अपना कंबल निकाला और बैग के भार को कम कर दिया और कंबल को खुद ओढ़ लिया. यह तस्वीरें साथी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर कहानी बताया तो या कामगार अब सोशल मीडिया पर एक नया सुरमा हो गया है और इसके नाम पर कई प्रकार के मैम बनाकर लोग मजे ले रहे हैं.
अगर आपके पास भी कुछ ऐसी तस्वीरें या रोचक बातें हैं तो हमारे साथ जरूर साझा कीजिए.