कर्मचारियों के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अबू धाबी में फिर से कर्मचारियों के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। दिशा निर्देशों का उचित तरीके से पालन करना ही इस बात को सुनिश्चित करता है कि कोरो ना का खतरा कम हो।
हर 2 सप्ताह पर कोरोना पीसीआर टेस्ट कराना होगा
इसी को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि उन्हें हर 2 सप्ताह पर कोरोना पीसीआर टेस्ट कराना होगा। Abu Dhabi Emergency, Crisis & Disasters Committee के मुताबिक वह टेस्ट मुफ्त में भी करा सकते हैं।
इन कामगरों पर होगा यह नियम लागू
बता दें कि Abu Dhabi Emergency, Crisis & Disasters Committee ने सभी प्राइवेट कर्मचारियों को हर 2 सप्ताह पर कोरोना पीसीआर टेस्ट मुफ्त में कराने की अनुमति दे दी है। इसमें कुछ प्रतिस्ठान भी शामिल हैं जैसे कि Restaurants and cafes, Supermarkets, Sports halls, Salons, Labour recruitment offices, Food and meal delivery companies, Car wash।