संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को COVID-19 ताज़ा तरीन आंकड़े जारी कर दिए हैं. नए आंकड़ों के अनुसार 698 नए मामले सामने आए हैं वहीं 407 में रिकवरी की घोषणा की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दिया की में 37 हज़ार न्यू टेस्ट किए गए हैं. मंत्रालय ने वहीं दो नए देहांत होने की सूचना दी है और वजह इन्फेक्शन बताया है
UAE के शेख़ मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने संयुक्त अरब अमीरात के प्राधिकरण को यह आदेश दिया है कि सारे अमीरात के निवासी और उनके घरेलू कामगारों के टेस्ट मुफ़्त किया जाए.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा उन सारे प्रवासी कामगारों के भी जाँच को मुफ़्त किया जाए जो दिव्यांग है या गर्भवती महिलाएँ हैं या जिनकी उम्र 50 साल से ज़्यादा है या वह व्यक्ति जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो.
GulfHindi.com
Voda Idea के शेयर बनेंगे रॉकेट. सरकार ने बदला नियम. कंपनी को नहीं चुकाना होगा ₹4,600 करोड़ रुपये.
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को एक बड़ी राहत मिली है। CNBC आवाज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, आज शाम कैबिनेट की बैठक में स्पेक्ट्रम के बदले बैंक...
Read moreDetails